इटारसी। पुलिस ने बस स्टैंड के पास से चाकू लेकर घूमते एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर रिक्कीराम पिता शंकरलाल पटेल 37 वर्ष, निवासी मालवीयगंज को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह चाकू लेकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा था। उसके पास से चाकू भी बरामद किया है।
पूड़ी लाइन से सट्टा एजेंट गिरफ्तार
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने पूड़ी लाइन स्थित होजरी दुकान के सामने से एक सट्टा एजेंट को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अमृतलाल पिता धनराज 37 वर्ष, निवासी नेहरुगंज सट्टा लिखकर पर्ची काट रहा था। उसके पास से 11 सौ रुपए नगद और सट्टा पर्ची बरामद की गई है।