चार घंटे बंद रहा सोनासांवरी रेलवे गेट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रविवार को इटारसी-भोपाल रेलखंड स्थित गेट क्रमांक 229 डी सोनासांवरी गेट को कुछ देर के लिए बंद करके मरम्मत कार्य किया गया। यह कार्य गेट तथा रेलवे ट्रेक पर किया गया है।
रेलवे गेट सोनासांवरी के बदहाल हो चुके मार्ग को सुधारने के लिए रेलवे ने रविवार को करीब चार घंटे गेट बंद रखा। नेशनल हाईवे को जोडऩे वाले मार्ग पर स्थित रेलवे गेट को बंद करके यहां सुधार एवं मरम्मत कार्य किया। इसकी सूचना रेलवे विभाग ने पूर्व में ही दे दी थी, बावजूद इसके इसके आम नागरिकों ने पूर्व में ही दे दी थी। बावजूद इसके आम नागरिक रोज की तरह इस सड़क मार्ग से गुजरे लेकिन रेलवे गेट बंद होने के कारण उन्हें यहां घूमकर एनएच पर जाना पड़ा। यही हाल एनएच से शहर में बायपास रोड में आने वालों का रहा। उन्हें भी अपने वाहन ओवरब्रिज से होकर आना पड़ा। शाम 3 बजे यह कार्य समाप्त होने के बाद यथास्थिति में आवागमन सुचारू हो गया।

error: Content is protected !!