नपा 6 सितंबर को करेगी शिक्षक सम्मान समारोह
इटारसी। नगर पालिका परिषद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षकों का सम्मान करेगी। कार्यक्रम 6 सितंबर को होगा जिसमें इटारसी क्षेत्र की सरकारी शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान होगा। कार्यक्रम वृंदावन गार्डन में शिक्षक कल्याण संगठन के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष इटारसी क्षेत्र के चार संकुल केन्द्रों में से दो के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस वर्ष चारों संकुल के लगभग 360 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष इटारसी के शेष दो संकुल रामपुर एवं मेहरागांव की शालाओं के शिक्षकों को भी सम्मानित करने का निर्णय हुआ है।