छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने के टिप्स बताए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यक्तिव विकास प्रकोष्ठ एवं स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आज महाविद्यालय कि छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन के निर्देशन एवं व्यक्तिव विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. आरएस मेहरा के मार्गदर्शन में छात्राओं को वार्षिक परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा एवं सक्षात्कार में सफल होने हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मार्गदर्षन कार्यशाला आयोजित की गई।
प्राचार्य ने छात्राओं को परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने हेतु निरंतर अभ्यास, समय प्रबंधन एवं महत्वपूर्ण टॉपिक को सूचीबद्ध करके पढ़ाई करने पर बल दिया। उन्होंने पाठ्यक्रम और उन से जुड़े विषयों में रोजगार की संभावना की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्रो. श्रीमती मीनाक्षी कोरी ने समाजशास्त्र विषय के अध्ययन के क्षेत्र में रोजगार की संभावानाओं पर विस्तार से छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार राणा ने विश्वविद्यालीन परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से बताया।
भूगोल विषय के अतिथि विद्वान उमाशंकर धारकर ने लोग सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा एवं सक्षात्कार पर कहा की मुख्य परीक्षा में बड़े पाठ्यक्रम को संक्षिप्त करके उनके महत्वपूर्ण पक्षों का गहन अध्ययन कर प्रतिभागी अच्छी तैयारी कर सकते हैं और सामान्य ज्ञान के अध्ययन हेतु नेशनल न्यूज चैनल रोज देखकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान की तैयारी की जा सकती है।
खेल अधिकारी सोमेश राठौर ने खेल विद्याओं में रोजगार के अवसर एवं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का माध्यम खेल विद्या को बताया। इस अवसर पर डॉ. वीके राणा, डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. संजय आर्य, शिरीष परसाई, सुषमा चौरसिया, कामधेनु पटोदिया, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह एवं छात्राएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!