इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय, इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर नवीन माध्यमिक शाला बाईखेड़ी में 20 मार्च से 26 मार्च 2018 तक के लिए लगा है।
शिविर का उद्घाटन ग्राम सरपंच श्रीमती वर्षा सुनील चौधरी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पीके पगारे की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण से किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयं सेवकों को ग्रामीण क्षेत्र में रहकर संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित करते हुए एनएसके कार्यक्रमों के द्वारा व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार बडोले ने शिविर की रूपरेखा एवं 7 दिवसीय कार्य योजना प्रस्तुत की। उद्घाटन में महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्रधान पाठक संगीता सूर्यवंशी, संगीता दुबे, रेखा तिवारी तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थी तथा एनएसएस के स्वयं सेवक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं स्वयंसेवक अर्जुन यादव के द्वारा किया गया।
उद्घाटन के बाद बौद्धिक चर्चा में स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता विषय पर चर्चा हुई जिसमें डॉ. व्हीके कृष्ण, डॉ. ओपी शर्मा ने अपने विचार रखे। इसके पूर्व श्रमदान में अंकित गायधने, अर्जुन यादव, शुभम पटैल, पंकज कोरी, दीपक धुर्वे, परसराम धुर्वे, मुन्नालाल धुर्वे आदि स्वयं सेवकों ने नवीन माध्यमिक शाला परिसर की सफाई की गई।