लहसुन के लिए पंजीयन 31 मार्च तक

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के तहत रबी 2017-18 में लहसुन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं चना, मसूर, सरसों और प्याज के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई हैं तथा खरीदी की तिथि 26 मार्च से 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्याज का विक्रय मंडी में 16 मई से 30 जून तक किया जाएगा। प्याज की भंडारित मात्रा का मंडी में विक्रय एक अगस्त से 31 अगस्त तक करने पर भावांतर भुगतान योजना का लाभ मिलेगा। किसानों का पंजीयन समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों के स्तर पर नि:शुल्क किया जाएगा। किसानों को फसल भंडारण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। भंडारण का पूर्ण भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा। भुगतान की राशि सीधे खातें में जमा होगी। भंडारित फसल मात्रा के मूल्य का 25 प्रतिशत बिना ब्याज ऋण सुविधा सहकारी बैंकों के माध्यम से दी जाएगी। सभी किसान भाईयों से आग्रह किया गया है कि चना, मसूर, सरसों, प्याज, लहसुन की उपज में से उत्पादित फसलों के लिए योजना में नि:शुल्क पंजीयन करवाकर योजना में निर्धारित विक्रय अवधि के दौरान उपज को मंडी प्रागंण में विक्रय कर प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य के अतिरिक्त भावांतर का अभी लाभ प्राप्त करें। किसान अपनी उपज बेचने में जल्दबाजी ना करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!