इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने नीलम होटल के पास छूरा लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लॉकडाउन के दौरान भी अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए निकल पड़ते हैं, ऐसे ही करेली निवासी अज्जू उर्फ अजय ठाकुर को पुलिस ने नीलम होटल के पास से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास एक छुरा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में रेस्ट हाउस के पास बने रेलवे आवास में रह रहा था। शुक्रवार को वह छुरा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छुरा बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।