जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों की मदद करेगा नन्हा बालक अथर्व

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अपने जन्मदिन पर 8 साल के बालक एक नन्हें बालक ने केक न काटकर सरकारी अस्पताल में आए मरीजों व उनके परिजनों के लिए खाना खाने के लिए थाली देने की इच्छा जाहिर की है। 23 जनवरी गुरुवार को अपना 8 वा जन्मदिन मनाने जा रहे नाला मोहल्ला निवासी नन्हें बालक अथर्व सिंह तोमर ने बताया कि वो अपनी गुल्लक के पैसों से खरीदकर 10 थाली सरकारी अस्पताल के अधीक्षक को अपने जन्मदिन पर भेंट करेगा। अथर्व की इच्छा है कि सरकारी अस्पताल में ट्रेन से गिरकर घायल हुए, जहरखुरानी का शिकार हुए, यात्रा के दौरान बीमार हुए बेसहारा लोगों को और ग्रामीण अंचल से आए जरूरतमंदों को भोजन के लिए थाली की सुविधा मिल सके। अथर्व अपना प्रेरणा स्त्रोत अपने नाना दिनेश सिंह को मानता है, जो करुणोदय संस्था के माध्यम से समाजसेवा का कार्य करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!