जन्माष्टमी पर राम सत्ता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Manju Thakur

प्रमोद गुप्ता
सारणी/पाथाखेड़ा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया। सलैया के गीता मंदिर से विशाल झांकी निकालकर जन्मोत्सव मनाया गया। वही पाथाखेड़ा के राधा कृष्ण गीता मंदिर में सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा। मंदिर समिति के रामानंद यादव ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष राम सत्ता प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जो दोपहर से लेकर देर रात तक चलता रहा इस राम सत्ता प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक गांवों की टीम ने हिस्सा लिया था इसके पूर्व जजालपुर, सलैया गांव से युवकों के माध्यम से मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली और झांकी पाथाखेड़ा के राधा कृष्ण मंदिर पहुंची और यहां से वापस गीता मंदिर आकर रैली का समापन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे। भगवान कृष्ण की विभिन्न जातियों का निर्माण भी नन्हें-मुन्ने बच्चों के माध्यम से किया था।
जगह-जगह हुईं मटकी फोड़ प्रतियोगिता
IMG 20170815 WA0092विद्युत नगरी सारणी क्षेत्र पाथाखेड़ा,शोभापुर,सलैया गांव में विभिन्न स्थानों पर गांव के युवकों के माध्यम से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।बताया जाता है कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शाम 6 बजे के बाद शुरू हुआ जो रात के 8 बजे तक चलता रहा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सबसे रोचक आयोजन पाथाखेड़ा के साथ शास्त्री नगर में हुआ है। जहां पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के माध्यम से मटकी फोड़ कर 21 सौ रुपए का पुरस्कार जीतने का कार्य किया है।

error: Content is protected !!