गांधी स्मृति यात्रा कल इटारसी पहुंचेगी, होगा सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में निकाली जा रही गांधी स्मृति यात्रा का कल 16 अगस्त को नगर आगमन होगा। यात्रा में देश के प्रमुख गांधीवादी सम्मिलित हैं। यात्रा 16 अगस्त, बुधवार को दोपहर 2 बजे इटारसी पहुंचेगी। देना बैंक, राजस्थान मिष्ठान भंडार के पास यात्रा की अगवानी होगी और यात्रा इटारसी के बाजार क्षेत्र में भ्रमण के पश्चात् ,सम्मान समारोह एवं व्याख्यान कार्यक्रम शाम 4 बजे बजे से गोठी धर्मशाला परिसर होगा। पहली लाइन में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई के निवास के सामने कांग्रेसी इस यात्रा का स्वागत करेंगे।
गांधी भवन भोपाल एवं गांधी ग्राम सेवा केंद्र के द्वारा आयोजित यात्रा के दौरान गांधी वादी परिवारों का सम्मान और गांधीवादी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित किया जाएगा। इस यात्रा के पहले चरण का शुभारंभ आज देश की प्रमुख कृषि विशेषज्ञ एवं विचारक वंदना शिवा सोहागपुर के गांव छेड़का से झंडा वंदन करके किया। शाम को सोहागपुर में सम्मान समारोह एवं सभा के बाद 16 अगस्त को यात्रा बाबई पहुंचेगी और वहां दोपहर में गांधी वादियों का सम्मान होगा। इसके बाद यात्रा इटारसी पहुंचेगी, यहां एक सभा होगी और गांधीवादी समीरमल गोठी व अन्य का सम्मान होगा। इटारसी में रात्रि विश्राम करने के बाद यात्रा 17 अगस्त को बैतूल रवाना होगी, यहां गांधीवादी बिरदीचंद गोठी का सम्मान होगा।। वहां से हरदा, खंडवा होकर 20 अगस्त को यात्रा इंदौर पहुंचेगी।

error: Content is protected !!