जबरन चंदा नहीं वसूलें, लुटेरा बना देगी पुलिस

Post by: Manju Thakur

शांति समिति की बैठक में हुए निर्णय
इटारसी। यदि होलिका उत्सव के नाम पर किसी ने चंदा वसूली में जबरदस्ती की तो पुलिस की नजर में यह लूट होगी और अपराध भी लूट या अड़ीबाजी का बनाया जाएगा। इसी तरह से शराब पीने और हुड़दंग करने, जबरदस्ती किसी पर रंग डालना, हथियार लेकर घूमने, नशा करके घूमते पाए जाने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
यह जानकारी आज शाम पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक में एसडीओपी अनिल शर्मा ने दी। उन्होंने दोनों त्योहार के वक्त पुलिस ड्यूटी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहनों पर कर्कश आवाज में फर्राटे भरते लोगों को भी त्योहार के दौरान हवालात की हवा खिलायी जाएगी। उन्होंने हुरियारों से अपेक्षा व्यक्त की है कि वे त्योहार शांतिपूर्ण मनाएं लेकिन किसी दुखी, बीमार आदि पर न तो रंग डालें या उनके वाहनों को भी न रोकें जिससे अनावश्यक अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़े। एसडीएम आरएस बघेल ने कहा कि जैसी इस शहर की परंपरा है, उसे कायम रखें, प्रशासन अपनी ओर से जो व्यवस्था देगा वह आपके त्योहार को शांति से मनाने में मदद करेगा। शांति समिति की बैठक में जो सुझाव आए हैं, उन पर अमल करके व्यवस्था बनायी जाएगी।
बैठक में एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई आरएस चौहान, सीएमओ अक्षत बुंदेला, तहसीलदार रितु भार्गव, बिजली विभाग से वैभव मिश्रा, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, धर्मसंघ से पंडित प्रभात शर्मा, हिन्दू महासभा से कन्हैया रैकवार, बालबिहारी मालवीय, मसीह समाज से जयराज सिंह भानू, मुस्लिम समाज से मुश्ताक अहमद, अनवर अली, पंजाबी समाज से प्रमोद बवेजा और दीपक अठौत्रा, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पार्षद यज्ञदत्त गौर, किसान नेता विजय बाबू चौधरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में आए कश्मीर के बारामूला में पदस्थ इटारसी निवासी सीआरपीएफ के जवान भीमराव गोली ने बताया कि वे 18 वर्ष बाद अपने शहर में होली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने शहर के त्योहार का आनंद अलग होता है, लेकिन त्योहार पूरे जोश से मनाएं, लेकिन होश साथ में रखें। यह भाईचारे का त्योहार है, रंगों से खेलें, द्वेषभाव न रखें। टीआई आरएस चौहान ने बताया कि होली पर मोबाइल वाहन चलेंगे। बड़े होलिका स्थल पर बीट ड्यूटी रहेगी। पुलिस के अधिकारी भी रात में गश्ती पर रहेंगे। समिति सदस्य शिवकिशोर रावत ने कहा कि होलिका दहन वाले स्थानों पर नपा सफाई की व्यवस्था करे और दोनों दिन दोनों वक्त पानी दिया जाए, वन विभाग रियायती दर पर लकड़ी उपलब्ध कराए। नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने नपाध्यक्ष की ओर से आश्वस्त किया है कि नपा होली और रंगपंचमती पर दोनों वक्त पानी देगी।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कहा कि हमें होलिका उत्सव स्थल की सूची मिल जाए, हम सफाई करा देंगे और पानी भी मिल जाएगा। बिजली कंपनी के जेई वैभव मिश्रा ने कहा, हम बिना बाधा बिजली देने का प्रयास करेंगे। हिन्दू महासभा के कन्हैया रैकवार ने कहा कि जो बैठक में तय होता है, उस पर अमल किया जाए। वन विभाग के कन्हैयालाल गुर्जर ने कहा कि विभाग छह सौ रुपए क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराएगा जो बांस डिपो सूरजगंज से मिलेगी।
मुश्ताक अहमद ने कहा कि हमारे शहर में सभी मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं, यह सद्भाव का शहर है। संदेश पुरोहित ने डीजे पर सख्ती से प्रतिबंध की मांग की। दीपक अठोत्रा ने कहा कि अफसर अपने मोबाइल ऑन रखें और किसी का फोन आने पर तत्काल उठाएं। पुराने गुंडों पर नजर रखी जाए, हिरासत में लें। रोटरी क्लब के प्रमोद बवेजा ने कहा कि यहां कभी साम्प्रदायिक विवाद नहीं हुए हैं। उन्होंने पानी की बचत कर सूखी होली मनाने का सुझाव के साथ ही नपा को क्लब की ओर से डिमांग होने पर डस्टबिन उपलब्ध कराने की घोषणा की। पंकज चौरे ने कहा कि दूरस्थ इलाकों में पुलिस विशेष निगरानी रखे।

ऐसा रहेगा होली का मुहूर्त
1 मार्च गुरुवार को शाम 7:40 बजे बाद से होलिका दहन किया जा सकेगा।
रंगपंचमी का त्योहार 2 मार्च, शुक्रवार को मनाया जा सकेगा।

ये की है बैठक में अपील
* शुक्रवार का दिन है, अत: मस्जिद के आसपास पुलिस विशेष इंतजाम करे
* पुलिस विशेष धरपकड़ शुरु करके पुराने बदमाशों को हवालात में पहुंचाए
* धुलेंडी के दिन रोड पर फर्राटे भरने वाले बाइकर्स पर विशेष निगरानी हो
* अनजान व्यक्ति को रंग न लगाएं, केवल परिचितों के साथ ही होली खेलें
* गुब्बारे में रंग भरकर न फैंकें इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है
* होली और रंगपंचमी के दिन नगर पालिका दोनों वक्त जल प्रदाय करे
* पुलिस होली की रात शहर के अंतिम छोर के क्षेत्रों में विशेष गश्त करे
* कोशिश की जाए कि होली पर पानी की बर्बादी न हो, सूखी होली खेलें

error: Content is protected !!