इटारसी। रेलवे स्कूल नयायार्ड में स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ पर पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेलवे स्कूल में पढऩे वाले पुराने छात्र-छात्रा उपस्थित हुए जो भारत के विभिन्न शहरों में वैज्ञानिक, पायलट, इंजीनीयर, डॉक्टर, रेलवे, मर्चेंट नेवी, मैनेजर, जैसी बड़े पदों पर कार्यरत हंै। जब ये पुराने यार आपस में मिले तो यह पल उनके लिए यादगार बन गया।
पूर्व छात्र-छात्राओं ने यहां पर लगे स्टॉल पर खाने का लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। कई छात्रों ने विद्यालय के लिए आर्थिक सहायता देने का भी भरोसा दिया जिससे कमजोर वर्ग के छात्रों को सहायता मिल सके। उन्हें कॅरियर गाइडेंस देने की भी पहल की। शाला में पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया जिसमें करीब 700 पूर्व छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया तथा अपने पूर्व शिक्षकों से मिल के अपने पुराने दिन याद किये और उनका आशिर्वाद लिया।