जालम सिंह पटेल होंगे जिले के प्रभारी मंत्री

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल अब जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। अब तक प्रभारी मंत्री रहे सूर्यप्रकाश मीणा को होशंगाबाद जिले के प्रभार से मुक्त कर दिया है।
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार तीन मंत्रियों को नए जिले आवंटित किए हैं। इनमें होशंगाबाद जिले का प्रभार जालम सिंह पटेल, श्योपुरकलॉ, मुरैना नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री को बड़वानी और अलीराजपुर बालकृष्ण पाटीदार राज्यमंत्री और जालम सिंह पटेल को होशंगाबाद के साथ ही हरदा जिले का भी प्रभारी बनाया है। बड़वानी से विजय शाह, मुरैना से माया सिंह, हरदा से लालसिंह आर्य, ललिता यदव को श्योपुरकलॉ, विश्वास सारंग अलीराजपुर और सूर्यप्रकाश मिश्रा होशंगाबाद से प्रभार मुक्त किए गए हैं।

error: Content is protected !!