इटारसी। सोमवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम अजय विजयवर्गीय ने सुबह 8.30 बजे से इटारसी से जबलपुर तक विंडो निरीक्षण किया। जीएम रविवार की रात को इटारसी पहुंच गए थे। जबलपुर से जीएम स्पेशल ट्रेन में आए जीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रात जीएम स्पेशल ट्रेन में ही गुजारी और सुबह जंक्शन के प्लेटफार्म 6 से जीएम स्पेशल टे्रन रवाना हुई। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक एसके जैन, सीएनडब्ल्यू विभाग के एसएसई केसी गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
सोमवार को जीएम सहित अन्य अधिकारियों ने इटारसी से जबलपुर तक के बीच पडऩे वाले सभी छोटे-बड़े स्टेशनों का विंडो निरीक्षण किया वहीं कुछ स्टेशनों पर आउटडोर भी व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जीएम विजयवर्गीय ने सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।