ट्रेनों में भीड़ कम करने एक फेरा चलेगी विशेष ट्रेन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गर्मियों के सीजन में स्कूलों का अवकाश, शादियों का मौसम और अन्य कारणों से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में कई ट्रेनों में तो क्षमता से दोगुने यात्री सफर करते हैं। इस स्थिति से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे कुछ विशेष ट्रेनों को चलाकर रेल यातायात क्लीयर करती है। ऐसी ही एक विशेष ट्रेन चेन्नई से उज्जैन के बीच एक फेरे के लिए चलेगी जो 20 मई को चेन्नई से चलेगी।
ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से 20 मई सोमवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से उज्जैन के लिये गाड़ी संख्या 06061 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है, जो कि पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी। यह ट्रेन सोमवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नागपुर, 11 बजकर 23 मिनट पर बैतूल, दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर इटारसी, 2 बजकर 28 मिनट पर हबीबगंज, 2 बजकर 45 मिनट पर भोपाल तथा शाम को सवा सात बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर, 1 पार्सल वान सहित 19 कोच रहेंगे।

error: Content is protected !!