इटारसी। काशी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा एक किशोर यात्री मुंबई रेल लाइन पर नयायार्ड के पास गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका उपचार नर्मदा हास्पिटल होशंगाबाद में चल रहा है। डाक्टर्स के मुताबिक उसका जल्द से जल्द आपरेशन होना जरूरी है, नहीं तो जान को खतरा हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार काशी एक्सप्रेस से गिरा यात्री शिव दयाल पिता विनोद गुप्ता उम्र 14 वर्ष गाजीपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। उसके साथ उसकी मां चंद्रावती है, लेकिन वह किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। किशोर की मां का कहना है कि जब तक उसके पिता नहीं आ जाते, वो किसी भी पेपर पर साइन नहीं करेगी। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े मनोज सारन ने बताया कि किशोर को उपचार की आवश्यकता है। उसके सिर में गंभीर चोट है और उसकी जान बचाने के लिए आपरेशन होना जरूरी है। ऐसे में उसकी मां और देरी कर रही है।