इटारसी। कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए भविष्य गढऩे के झांसे में आकर अपनी जीवनभर की कमाई लगा चुके लोगों को अब इन कंपनियों के चक्कर लगाने के बावजूद अपना पैसा नहीं मिल रहा है। अब वकील के माध्यम से अपना पैसा लाने के प्रयास में लगे निवेशकों के सामने हालात यह है कि पांच हजार पाने के लिए पांच हजार का खर्च आ रहा है। ऐसे ही एक मामले में परिवार डेयरी के निवेशकों ने अपने वकील रमेश के साहू के दफ्तर पांचवी लाइन में एक बैठक कर कंपनी के खिलाफ ग्वालियर जाकर ही याचिका पेश करने का निर्णय लिया है।
निवेशक राधेश्याम मालवीय, मोहनलाल नागेश, श्रवण कुमार वर्मा, रामसिंग बघेल, आशा मालवीय, अनिता उइके, प्रीति कुशवाहा नसीम बानो सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में तय किया कि परिवार डेयरी की राशि होशंगाबाद जिले से ही वितरित की जाए इस हेतु याचिका लगाई जाए ताकि छोटे निवेशकों को राशि एवं न्याय मिल सके। अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि होशंगाबाद जिले के हजारों छोटे-छोटे पालिसी धारकों को ग्वालियर जाकर कलेक्टर और कोर्ट कमिश्नर कार्यालय जाकर 5 से 10 बार चक्कर लगाना पड़ रहा है, फिर भी निवेश राशि की वापसी की सुनिश्चिता नहीं है, जबकि पांच हजार रुपए की पॉलिसी धारकों ने अब तक आवागमन में पांच हजार रुपए खर्च तक कर दिये हैं और परिणाम शून्य है।
इनका कहना है…!
पांच हजार की पालिसी में तीन बार ग्वालियर जा चुके हैं। चार हजार खर्चा हो गये मजदूरी का नुकसान भी हो रहा, अब वकील के माध्यम से कोर्ट जायेंगे।
राधेश्याम मालवीय, निवेशक
परिवार डेयरी की अव्यवस्थित वितरण पद्धति सेे होशंगाबाद जिले के लोग काफी परेशान हैं। कई चक्कर काटने के बाद भी पैसे नहीं मिले रहे हैं। एक दिन में एक महिला व एक पुरुष निवेशक का नंबर एक जिले से आता है। हम परेशान हैं अब हाईकोर्ट जा रहे हैं।
मोहनलाल नागेश, निवेशक
याचिका पेश करेंगे
परिवार डेयरी के पीडि़त निवेशकों ने संपर्क किया है, शीघ्र ही हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका प्रस्तुत कर होशंगाबाद जिले के निवेशकों के लिये कैंप लगाने और यहीं राशि वितरित कराने के विधिक प्रयास किये जायेंगे।
रमेश के साहू, अधिवक्ता