इटारसी। शासकीय हाई स्कूल मिशन खेड़ा इटारसी का गलत डाइस कोड सुधरवाने के लिए शिक्षक कल्याण संगठन का हस्ताक्षर अभियान शहर के जयस्तंभ चौक पर जन आंदोलन में बदल गया। शहर के सुधि नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों ने भी हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता कर लोक शिक्षण कार्यालय भोपाल की लचर कार्यप्रणाली की निंदा की।
शिक्षक कल्याण संगठन ने गांवों के बाद अब शहर के लोगों से खेड़ा स्कूल का डाइस कोड सुधारने समर्थन मांगा है। संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने कहा कि प्राप्त हस्ताक्षरों को ज्ञापन के माध्यम से संगठन वार्ड वासियों के साथ 26 फरवरी दिन मंगलवार को होशंगाबाद पहुंचकर जिला कलेक्टर की जनसुनवाई कार्यक्रम में रख, शाला के गलत डाईस कोड को शीघ्र से शीघ्र सुधरवाने ने की मांग करेगा। हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से शामिल हुए शिक्षाविद डॉ के एस उप्पल ने कहा कि यह अभियान हाई स्कूल मिशन खेड़ा इटारसी शाला के 25 गरीब बच्चों को अधिकार दिलाने का सत्याग्रह है। इस अभियान से आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल की कुंभकर्णी नींद खुलेगी और इन बच्चों को न्याय मिलेगा। वार्ड पार्षद राजकुमार यादव ने भी कहा कि ग़लत डाईस कोड से पीडि़त बच्चों के परिवार के कोप का भाजन उन्हें भी बनना पड़ रहा है। वे शिक्षक कल्याण संगठन के साथ हैं। कार्यक्रम को जीपी दीक्षित, रामविलास चौरे, सुषमा शर्मा, सुरेश चिमानिया, सत्येन्द्र तिवारी, हरीश यादव खुशी लाल यादव, देवी प्रसाद यादव, हसन अली खान मनोज गुलबाके, सुषमा शर्मा, पूर्णिमा चौलकर, अंजना श्रीवास्तव, बबिता सोलंकी, सरला पांडे, कुमुद राठौर, कमोद दुबे ने संबोधित किया।