इटारसी। किशोरी बालिका योजना अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन परियोजना कार्यालय इटारसी में किया गया। कार्यक्रम में शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र से डॉ. परिहार, सुश्री शोभा राजपूत, राहुल राजपूत ने द्वारा शाला त्यागी बालिकाओं जीवन कौशल के विभिन्न पहलुओं जैसे शिक्षा का महत्व, जीवन में लक्ष्य निर्धारण, समस्याओं का सामना करना, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, तन और मन की सुंदरता, पोषण और स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता, एनीमिया की रोकथाम, जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर जीवन में शिक्षा का महत्व सिद्ध करने वाली राष्ट्रपति अबुल कलाम की जीवन से प्रेरित फिल्म दिखाई गयी। इसी अवसर पर एक शाला त्यागी बालिका, जिसे पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के प्रोत्साहन एवं परियोजना अधिकारी की सलाह पर पुन: शाला में कक्षा 6 वी में प्रवेश किया। कु.अदीबा खान को पुरस्कृत किया। साथ ही बालिकाओं को पोषण संबंधी सलाह, खानपान के बारे में पोषण आहार प्रदर्शनी लगा कर जानकारी दी। परियोजना अधिकारी द्वारा प्रत्येक बालिका से उसके शाला त्याग करने के कारण पूछते हुए उनका समाधान करने एवं अगले शिक्षा सत्र में सभी शाला त्यागी बालिकाओं को शाला में प्रवेश दिलाने का संकल्प लिया। साथ ही गुड टच एवं बैड टच पर आधारित फिल्म कोमल दिखाई गई। कार्यक्रम में डॉ. परिहार, डॉ. आर. पहारिया श्रीमती राजपूत, श्रीमती नॉर्टनने शाला त्यागी बालिकाओं जीवन कौशल के विभिन्न पहलुओं जैसे शिक्षा का महत्व, जीवन में लक्ष्य निर्धारण, समस्याओं का सामना करना, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, तन और मन की सुंदरता, पोषण और स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता, एनीमिया की रोकथाम, जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई है। साथ ही बच्चों से पोषण संबंधी प्रश्नोत्तरी की गई। इस उपलक्ष्य में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली प्रतियोगिता एवं चेयर रेस का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण कर समापन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती शाहीन खान, समन्वयक हिना खान, पर्यवेक्षक श्रीमती कंचन सदेले, श्रीमती सुनीता कोगाहे, दीप्ति शुक्ला, श्रीमती सीमा मेहरा, रेखा मालवीय उपस्थित रही।