डॉयल 100 ने बचायी युवक की जान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शुक्रवार की आधी रात को सूचना मिलने पर डायल 100 में तैनात पुलिस अधिकारी, सिपाही और पायलट ने मौके पर पहुंचकर फांसी लगा रहे एक युवक को फंदे से उतारा और अस्पताल में ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचने से युवक की जान बचायी जा सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की आधी रात लगभग 1 बजे एफआरबी 09 को मिले इवेंट के मौके पर गश्त के दौरान उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, आरक्षक विवेक चौरसिया व एफआरबी चालक करीम खान के मौके पर तत्काल रवाना होकर माहेश्वरी दाल मिल के पास मालवीयगंज पहुंचकर आत्महत्या कर रहे युवक विजय पिता स्व कंछेदीलाल चौरे को कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा। युवक फांसी के फंदे पर झूल गया था। उसे उतारकर सरकारी अस्पताल लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उपचार दिलाया।

error: Content is protected !!