इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के कार्यालय प्रागंण में राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत चयन शिविर का आयोजन आज प्रात: 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि शिविर में शहरी बीपीएल एवं 0 से 18 वर्ष तक के कुल 247 मरीजों की जांच की गयी। शिविर में से 54 मरीजों को होशंगाबाद में 18 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय शिविर में जांच हेतु चयन किया। आज के इस शिविर में जिला चिकित्सालय होशंगाबाद से आये हुए डॉ. एडी मारे, डॉ. अजय सक्सेना, डॉ. डीसी किन्गर, डॉ. जेपी एन चतुर्वेदी, डॉ. सुनीता कामले, डॉ. अर्पित त्रिवेदी मौजूद थे। अधीक्षक डॉ. शिवानी ने सभी चयनित मरीजों से अनुरोध किया है कि वे 18 जनवरी को जिला स्तरीय जांच शिविर में सभी दस्तावेज लेकर पहुंचें।