इटारसी। आज रात करीब 9 बजे शहर और आसपास के ढाबों और होटल की पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। जिसमें शेरे पंजाब ढाबा, यादवश्री ढाबा रेसलपुर रोड, कन्हैया होटल और न्यू पंजाब होटल पर चेकिंग की इस कार्यवाही में शराब जब्त की गई। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभी कार्यवाही जारी है।