कच्ची शराब जब्त, महुआ लाहन और भट्टी नष्ट की
इटारसी। पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना के निर्देश पर अवैध शराब माफिय़ा के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत आज रविवार को तड़के 4:30 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी इटारसी उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में टीआई इटारसी विक्रम रज़क ने अपनी टीम के साथ नगर के उन सभी इलाकों में छापामार कार्रवाई की जहां अवैध शराब का कारोबार होता है। टीम ने करीब 70 लीटर कच्ची शराब, दो क्विंटल महुआ लाहन और चार हाथ भट्टी जब्त कर नष्ट की हैं।
इटारसी पुलिस टीम ने सूरजगंज एवं नई गरीबी लाइन इटारसी में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब एवं महुआ लाहन जब्त कर 8 आरोपियों संतोष उफऱ् कालू, कैलाश प्रसाद, राहुल, रोहित, सलोनी, आज़ाद,चन्दन, अरुण उर्फ बिट्टु के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इटारसी पुलिस ने आरोपियों से पृथक-पृथक 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की है एवं करीब 2 क्विंटल महुआ लाहन एवं चार हाथ भट्टियां नष्ट की हंै।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसडीओपी उमेश द्विवेदी, टीआई विक्रम रजक उनि केएस रघुवंशी, उनि अनूप बघेल, उनि रिपुदमन सिंह, उनि डॉली गोस्वामी, उनि देवीलाल पटीदार, सउनि महेश जाट, सउनि संजय रघुवंशी, सउनि सीके पाराशर सउनि केएल पारधे, आरक्षक भूपेश, भागवेंद्र, हेमंत, हरीश, अशोक, अनिल, मूलचंद, वीरेन्द्र, राजेश आदि शामिल रहे हैं।