तवा बांध से पानी कम किया, 3 गेट खुले हैं

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तवा बांध से अब पानी कम कर दिया है। रात 9 बजे की स्थिति में तवा का जल स्तर 1164.90 फुट पर था तो बांध प्रबंधन ने केवल तीन गेट, तीन फुट खोले रखे और इनसे 15,840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। बता दें कि सारा दिन तवा के पानी से नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा था। बरगी का पानी रात में होशंगाबाद पहुंचे इससे पहले तवा से डिस्चार्ज कम कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि तवा बांध से रविवार को सुबह 9 बजे से गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। पांच गेट से तेरह गेट तक खोले गये और अब महज तीन गेट खुले हैं। सोमवार को दोपहर 1 बजे 1165.20 जलस्तर था तब तेरह गेट छह फुट तक खुले थे जिनसे 1 लाख 58 हजार 496 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। शाम 5 बजे जलस्तर 1164.80 था तो गेट संख्या 11 को दस फुट किया और दो गेट सात फुट करके 2 लाख, 22 हजार 714 क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा। शाम 7:30 बजे जलस्तर 1164.50 था और तेरह गेट खेले थे 12 फुट तथा डिस्चार्ज था 2,57,582 क्यूसेक। रात 9 बजे की स्थिति में जब जल स्तर 1164.90 था तो गेट की संख्या तीन और तीन फीट कर दी जिससे 15840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।

error: Content is protected !!