तीन दिन में रजिस्टर जमा करने के निर्देश

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी और चार्ज अधिकारी जनगणना सीपी राय ने जनगणना 2021 के प्रथम चरण हेतु वार्डों में मकान नंबरिंग कार्य कर रहे कर्मचारियों को तीन दिन में रजिस्टर जमा करने के निर्देश दिये हैं। इनको पंद्रह दिन में यह काम करना था और उससे अधिक का वक्त बीत चुका है। सीएमओ श्री राय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद नगर पालिका आवश्यक सेवाओं में आती है और जनगणन राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
प्रथम चरण हेतु वार्डों में मकान नंबरिंग कार्य करने के आदेश को पंद्रह दिन से अधिक समय बीत गया है, परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिससे जनगणना 2021 का चार्ज रजिस्टर पूर्ण करने का काम रुका हुआ है। उन्होंने जनगणना में लगे गणकों को आदेशित किया है कि तीन दिन में कार्य पूर्ण करके सामग्री रजिस्टर आदि कार्यालय में जमा करायें। अन्यथा की स्थिति में ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, जिसके जिम्मेदारी कर्मचारी स्वयं ही होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!