तीन पत्रकारों को देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान 

Post by: Manju Thakur

देवर्षि नारद का जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
इटारसी। हमारी प्रकृति ईश्वर की देन है और ईश्वर के अंश अवतार समय-समय पर जगत के कल्याण के लिये अवतरित होते रहते हैं। किंतु प्रजातांत्रिक देशों में आज जिस चौथे स्तंभ यानी पत्रकारिता की बात की जाती है, वह आज के युग में परिवर्तन के साथ तो दिखाई दे रही है। लेकिन इसकी उत्पत्ति अनाधि काल में ही हुई थी।

Rohitदेवर्षि नारद ब्रम्हा के 7 मानस पुत्रों में से एक थे। नारद जन्म के बाद से ही ईश्वरीय गुणों के कारण चमत्कारिक रूप से सृष्टि में एक अलग सोच के व्यक्ति थे। समस्या को समाप्त करने, निराकरण के लिये दोनों पक्षों से बात करना और उसका हल ऐसा निकले की दोनों पक्ष सृष्टि में अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन करें। देवता और दानव दोनो के मध्य में देवर्षि नारद ने जो कार्य किये वह पत्रकारिता के अमोघ अस्त्र है।
यह बात वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने भैयाजी चन्ने स्मृति सेवा न्यास द्वारा आयोजित देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद को फिल्म, टेलीविजन एवं नाट्कयो मे कई बार गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया जबकि देवर्षि नारद की छवि सूचना के आदान-प्रदान कर्ता के रूप में थी।
BHUPENDRAराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख डॉ. राजकुमार जैन ने  कहा कि भैयाजी चन्ने के नाम पर एक स्मृति सेवा न्यास स्मृति भवन रेल्चे हॉस्पिटल के सामने पुरानी इटारसी में वर्षों से कार्य कर रहा है। भैया जी चन्ने सादगी पूर्ण व्यक्तित्व वाले इस जिले के अनुशासित स्वंयसेवक थे। डॉ. जैन ने कहा कि देवर्षि नारद की जयंती पर इटारसी के पत्रकार बंधु सम्मानित हो रहे हैं। इटारसी की पत्रकारिता की पूरे देश में चर्चा होती है, क्योंकि यहां के पत्रकार सत्य को सत्य और झूठ को झूठ लिखते हैं। उन्होंने सम्मानित होने वाले तीन पीढ़ी पत्रकारों की भी प्रशंसा की और कहा कि यह तीन पत्रकार नवोदित, वरिष्ठ एवं बुजुर्ग श्रेणी से चयनित हुये हैं और यह क्रम  जारी रहेगा तथा आज सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए हम आनंदित हैं। डॉ. जैन ने कहा कि नारद जी की जो भूमिका अनाधि काल में थी कमोवेश आधुनिक पत्रकारिता में उनके सिद्धांतों को भुलाया नहीं जा सकता। मंच पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक पवन अग्रवाल, भैयाजी चन्ने स्मृति सेवा न्यास के कोषाध्यक्ष प्रकाश ताम्रकार एवं जिला सह प्रचार प्रमुख एवं आयोजन के व्यवस्थापक मनोज राय सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम में बुजुर्ग पत्रकार विष्णु प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे एवं नवोदित पत्रकार भूपेन्द्र विश्वकर्मा को देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया। उपस्थित सभी पत्रकारों को पेन एवं डायरी न्यास की ओर से भेंट में दी गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह मनोज राय एवं प्रकाश ताम्रकार ने दिये। संचालन अभिषेक तिवारी ने व आभार प्रदर्शन जिला सहप्रचारक मनोज राय ने किया।
error: Content is protected !!