इटारसी। आज शाम ओवरब्रिज से करीब तीन फुट ऊपर से एक स्कूल शिक्षिका मानसिक तनाव के कारण कूद गई। घटना में उसके एक पैर में फैक्चर आया है, सौभाग्य से उसकी जान बच गयी। जैसे ही शिक्षिका ब्रिज से कूदी आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे उठाया ओर तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। शिक्षिका ने यह कदम क्यों उठाया, वह कौन से परेशानी के दौर से गुजर रही है, इन सब कारणों की जांच पुलिस करेगी। फिलहाल उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि उक्त शिक्षिका करीब बीस वर्ष से मानसिक परेशानियों से ग्रस्त है, जिसका उपचार चल रहा है। शिक्षिका शासकीय कन्या उमा शाला की बतायी जा रही है। घटना में उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया है, जिसका उपचार डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में चल रहा है। घटना शाम करीब पांच बजे की बतायी जा रही है।