तौल-कांटा पूजन कर गेहूं खरीद कार्य प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, पथरौटा पर गेंहू खरीदी केंद्र पर कांटा पूजन कर गेंहू खरीदी प्रारंभ की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक रावत, विजय बाबू चौधरी, अतुल मेहतो, राजकुमार रावत ,गणेश, बसंत रावत, राजेश, देवेंद्र, हरि किशोर चौरे, तेजराम चौधरी, विनोद पटेल आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
पूजन के बाद सभी ने आपसी चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने गेहूं 2000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक किसान को उसके लागत मूल्य के डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के निर्णय के प्रति भी ग्रामवासियों ने आभार माना। लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने को प्रदेश के किसानों की मेहनत का फल बताते हुए उद्बोधन में ऐसा विश्वास व्यक्त किया कि आज जो होशंगाबाद जिला पूरे भारत में सर्वाधिक गेंहू उत्पादन के लिए जाना जाता है वही होशंगाबाद आने वाले वर्षों में सभी फसलों में श्रेष्ठ उत्पादन के लिए पहचाना जाएगा। फसल बीमा योजना में पटवारी हल्के की अपेक्षा खेत को इकाई बनाने के लाभ और प्रक्रिया से भी सभी को अवगत कराया। ग्राम पथरोटा आदिम जाति समिति द्वारा श्रेष्ठ किसान सम्मान एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ भी इस अवसर पर किया गया।

error: Content is protected !!