त्यौहारों से बढ़ता है मेलजोल व भाईचारा : डॉ. शर्मा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। हमारा देश सुसंस्कृति एवं तीज-त्यौहारों का देश है। यहां हर समाज के अपने रीति-रिवाज अनुसार त्यौहार मनाए जाते हैं जिनसे आपसी मेलजोल एवं भाईचारे का संबंध बढ़ता है। यह बात मप्र के विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने होशंगाबाद में अपने कार्यालय के सामने आयोजित होली मिलन समारोह में जिले भर से पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।
पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि देश में जितने तीज-त्यौहार समाज के हर वर्ग के साथ हम लोग मिलकर मनाते हैं शायद ही दुनिया में कोई ऐसा देश होगा जहां इस प्रकार की मिसाल कायम हुई होगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शर्मा एवं पार्टी जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने उपस्थित लोगों को गुलाल से तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारिक, पीयूष शर्मा, माया नारोलिया, जिला कार्यालय प्रभारी शंभू सोनकिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक हंस राय, अनिल बुन्देला, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मनोहर बडानी, सुधीर तिवारी, मंडी अध्यक्ष जानकी मीना, जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौकसे सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!