इटारसी। भोपाल रेलखंड पर आज एक अज्ञात शव रेलवे लाइन किनारे करीब 9 घंटे पड़ा रहा। रात करीब 3 बजे की घटना बतायी जा रही है और सीमा विवाद के बाद दोपहर करीब 12 बजे शव को घटना स्थल से उठाया जा सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल रेलखंड पर रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात पुरुष का शव होने की जानकारी सोनासांवरी में चौकी पर ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी ने रेल पुलिस को दी थी। लेकिन, रेल पुलिस ने उसे सिटी पुलिस की सीमा बताकर इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। भोपाल रेलखंड के खंभा नंबर 747 पर शव रात 3 से दोपहर 12 बजे तक पड़ा रहा।
बताया जाता है कि डायल 100 को भी तुलसी एक्सप्रेस के कोच एस-7 के एक यात्री ने यहां शव होने की सूचना दी थी। डायल 100 के एसएल सूर्यवंशी ने जीआरपी का मामला बताकर जीआरपी को सूचना दी परंतु जीआरपी में मौजूद ड्यूटी आफिसर मोहन पटेल ने इसे सिटी थाना का मामला बता दिया। इस तरह से दोनों एजेंसियों ने अपनी जिम्मेदारी से परे मामला बताया और शव दोपहर 12 बजे तक पड़ा रहा। इस बीच एक वारदात में एसपी अरविंद सक्सेना इटारसी आए और पुलिस को उनके आने की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अज्ञात पुरुष के शव को उठवाया और मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरु की। इस तरह दोपहर करीब 12 बजे तक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा।