इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 फीसदी सीट वृद्धि की मांग को लेकर आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के नाम प्राचार्य को आज एक ज्ञापन सौंपा गया।
सीएलसी अंतिम चरण की काउंसलिंग में कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं। अत: 10 फीसद सीट बढ़ाकर प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाए ताकि कोई भी छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित ना रहे। इस मार्ग का ज्ञापन एमजीएम कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष के साथ अन्य छात्र नेताओं ने दिया है। प्राचार्य को ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, पवन शर्मा कान्हा सोनी, संस्कार, अमित गौर, वीरेंद्र बरखने, दीपक, अभिषेक नागवंशी, शहजाद, रॉयल खान, संदीप मांझी, मनीष कोरी आदि मौजूद थे। छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि हमने आयुक्त उच्च शिक्षा के नाम ज्ञापन देकर दस फीसदी सीट बढ़ाने की मांग की है।