इटारसी। ग्राम सुपरली के किसान योगेन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री को ई-मेल के जरिये खत भेजकर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश में दीपक, मोमबत्ती जलाने और घर की लाइट बंद करने की के बीच चैनलों का प्रसारण भी रोकने की मांग की है।
श्री सोलंकी ने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे जब पूरे देश में दीपक जलाये जाएंगे, मोमबत्ती जलाकर घर की लाइट बंद की जाएगी और सामूहिक प्रार्थना की जाएगी तो ऐसे में इलेक्ट्रानिक चैनलों का प्रसारण लगातार चलेगा तो व्यवधान उत्पन्न होगा। अत: इस अवधि में चैनलों का प्रसारण रात 9 से 9:10 बजे तक बंद किया जाये।