इटारसी। शुक्रवार को इटारसी से चली दानापुर एक्सप्रेस में बागरातवा और सोनतलाई के बीच एसी कोच में लुटेरों ने यात्रियों के साथ जमकर मारपीट और लूटपाट की है। यात्रियों ने न केवल ट्रेन में लूट की बल्कि एक यात्री के विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल भी कर दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी पिपरिया बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों ने ट्रेन के एसी बी- 4 कोच में यात्रियों को हथियार की नोंक पर लूटपाट की गई। लुटेरे नगदी, जेवर और मोबाइल लूटकर ले गए। विरोध करने पर एक यात्री पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले में लुटेरों ने बागरातवा और सोनतलाई के बीच लूट कर सोहागपुर-पिपरिया के बीच ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। जीआरपी प्रभारी ने बताया घटना दानापुर नॉन स्टॉप ट्रेन की है उसके एसी कोच के यात्रियों को अज्ञात लुटेरों ने लूटा है। जीआरपी के अनुसार रात्रि में नॉन स्टॉप ट्रेन को पिपरिया में रोका गया था जहां आरपीएफ जीआरपी ने सर्चिंग की। यहां से त्वरित विवेचना दल को ट्रेन के साथ रवाना किया जिसने यात्रियों के बयान के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों की सक्रियता से तलाश की जा रही है। अल सुबह हुई इस बड़ी वारदात को लेकर इटारसी से जबलपुर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही है। घटना के बाद एसपी और एडिशनल एसपी ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर आकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। घटनास्थल के आसपास जंगलों में रातभर पुलिस घटनास्थल के आसपास जंगलों की खाक छानती रही।