इटारसी। माहे रमजान का पाक महीना 28 जून 2017 से प्रांरभ हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम त्यौहार कमेटी इटारसी की ओर से कल 05 जून, सोमवार को पत्रकार भवन में दावते रोजा अफ़्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी कमेटी के प्रवक्ता फारूख शाह ने दी। श्री शाह ने बताया कि दावते रोजा अफतार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, कल्पेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि, राकेश जाधव सभापति, अनवर अली वार्ड पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। दावर हुसैन के चाहने वालों में अनीस राईन, सलीम, अमीन खां, सलाम खान, मेहबूब खान गुड्डू भाई, आसिफ खान, हाजी हनीफ बाबा, बाबू भाई, फारूख शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।