इटारसी। जिला हॉकी संघ सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत चार नेशनल हॉकी खिलाडिय़ों आदर्श हरदुआ इटारसी, शाहनवाज इंदौर, आशीष लाल जबलपुर और अनिकेत वरुण ग्वालियर को बुधवार 16 अक्टूबर को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। हॉकी फीडर सेंटर के कोच कन्हैया गुरयानी ने बताया कि यह कार्यक्रम गांधी मैदान में शाम को 5 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी। श्रद्धांजलि सभा में खेल जगत से जुड़े संगठन के सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी इन चहेते खिलाडिय़ों को श्रद्धांजलि देंगे।