दिव्यांग मतदाताओं को दिया प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या शाला विद्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित किया। सुगम दिव्यांग मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मास्टर ट्रेनर द्वारा शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता तथा नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान हेतु बीवी पेट मशीन का वोट डालने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मतदान के प्रशिक्षण के दौरान मतदान मेरा अधिकार है, शपथ दिलाई गई एवं नगरपालिका कर्मचारी जगदीश पटेल के ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया।

error: Content is protected !!