आग से सुरक्षा के लिए नपा रहेगी तैयार
इटारसी। झिलमिलाते दीपों के पर्व पर सावधानी रखेंगे और आतिशबाजी के दौरान विशेष तौर पर अहतियात बरतेंगे तो बड़ी दुर्घटनाएं टाली जा सकेंगी। बावजूद इसके कहीं आतिशबाजी या पटाखों के कारण आगजनी जैसी कोई घटनाएं होती हैं तो नगर पालिका इससे निबटने के लिए तैयार है। नपा दीपावली के दौरान दो दमकलें पूरी तरह से मुस्तैद रखेगी ताकि आपात स्थिति में उनको तत्काल मौके पर भेजा जा सके।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि दीपावली पर आगजनी जैसी घटनाओं को टालने के लिए नागरिकों को भी सावधानी बरतनी चाहिए, त्योहार हर्ष उल्लास से मनाएं लेकिन अतिउत्साह में कहीं परेशानी न हो जाए, इसका भी ख्याल रखें। उन्होंने बताया कि आगजनी जैसी घटनाओं से निबटने शहर में दो स्थानों पर दमकल को तैयार रखा जाएगा। एक दमकल तो पटाखा बाजार में रहेगी। पटाखा बाजार में फायर फाइटर के अलावा रेत भी रखी गई है साथ ही पटाखा व्यापारियों को भी कहा गया है कि वे आगजनी जैसी घटनाओं से तत्काल निबटने के लिए फायर एक्स्टिंग्युसर भी रखें।
अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी से आगजनी की आशंका के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए फायर अमले को निर्देश दिए हैं। दरअसल दीपावली के समय अक्सर आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे हादसों से तत्काल निबटने के लिए ही इस वर्ष अतिरिक्त सतर्कता के लिए निर्देश दिए गए हैं। एक दमकल पटाखा बाजार में रहेगी जबकि दूसरी एक अन्य स्थान पर पूरी तरह से पानी भरी हुई रहेगी। जैसे ही कहीं से आगजनी की सूचना आती है तो तत्काल इस दमकल को मौके के लिए रवाना किया जाएगा।
दमकल विभाग को चुनौती
जब सारा शहर त्योहार की खुशियों में डूबा रहेगा, नपा का दमकल विभाग हादसों की आशंका को देख उनसे निबटने मुस्तैद रहेगा। हालांकि दीपावली के अवसर पर शहर में दुर्घटनाओं का इतिहास कोई अधिक नहीं है, बावजूद इसके एहतियात बरतने के लिए नगर पालिका अपनी ओर से कोई कसर नहीं रखना चाहती है। अग्निशमन दल को इस दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है ताकि किसी आगजनी की सूचना आने पर बिना समय गवाए कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर हादसे से लोगों को बचाकन कम से कम नुकसान पर रोका जा सके।
जनता से अपील
* बच्चों को कभी अकेले पटाखे नहीं चलाने दें
* पटाखे चलाते समय पानी और मिट्टी साथ रखें
* जल्दबाजी में पटाखे नहीं चलाएं
* बोतल और डिब्बों में रखकर पटाखे नहीं फोड़ें
* दीपक जलाकर रखते समय विशेष ध्यान दें
* आगजनी की सूचना तत्काल दमकल को दें
इनका कहना है…!
आगजनी की संभावित घटनाओं को रोकने अपने संसाधनों से तैयारी है। बावजूद इसके लोगों को भी सावधानी रखने की जरूरत है। पटाखा बाजार में रेत रख दी है, पटाखा व्यापारी भी आगजनी से निबटने यंत्र रखें, दमकल वाहन भी मैदान में मौजूद रहेगी।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ