होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिले की तीन विधानसभाओं में घोषित प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल कर 18 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत पार्टी ने संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन शुरू कर दिया है। आज जिले की तीन विधानसभा होशंगाबाद-इटारसी, पिपरिया एवं सोहागपुर में पार्टी प्रत्याशियों ने धनतेरस के पावन पर्व पर अपनी-अपनी विधानसभाओं से शुभ मुहूर्त का पर्चा दाखिल किया।
होशंगाबाद में सुबह 11 बजे
होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने सोमवार सुबह 11 बजे होशंगाबाद एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अपना मुहूर्त का नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मधु हर्णे, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, डॉ. नीरज जैन, हंस राय, नरेन्द्र सोलंकी, अशोक लाटा, राहुल चौरे उपस्थित थे।
पिपरिया में दोपहर 3 बजे
पिपरिया में पार्टी प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी ने दोपहर 3 बजे पिपरिया एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर पार्टी जिला जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, राजेन्द्र हरदेनिया, अशोक जोशी, मंडल अध्यक्ष गोपालदास दूदानी, विवेक माहेश्वरी उपस्थित थे।
सोहागपुर में दोपहर 2 बजे
सोहागपुर विधानसभा में प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की उपस्थिति में दोपहर 2 बजे सोहागपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फार्म जमा किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, मंडल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी, कृष्णा पालीवाल, अंजनि पटेल उपस्थित थे।