देखते नहीं तो हो जाती बड़ी रेल दुर्घटना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। फैजाबाद से मुंबई जा रही तुलसी एक्सप्रेस के एस-7 कोच के पहिए के नीचे इक्वेलजिंग स्ट्रे रॉड टूट गई। कैरिज एंड वैगन के स्टाफ की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे के सीएंडडब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों के अनुसार यदि यह खामी यहां जांच में देखी नहीं जाती तो बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बताया जाता है कि कोच में करीब 25 यात्री बैठे थे। जिन्हें यहां उतारकर दूसरे कोच में बैठाया गया। यहां सिक कोच एस कोच 7 को ट्रेन से अलग किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक एसके जैन और सीएनडब्ल्यू स्टाफ एसएसई एचएस तिवारी, डिप्टी एसएस संजेश पुरविया, आरपीएफ स्टाफ सत्यवीर सिंह, दिनेशचंद डागुर सहित रेलवे स्टाफ मौजूद रहा। यह ट्रेन पहले से ही 15 घंटे देरी से चल रही थी।

error: Content is protected !!