दो दिनों से बीएसएनएल का सारणी में नेटवर्क ठप

Post by: Manju Thakur

नेटवर्क बंद होने से उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी
सारनी। आसपास के क्षेत्रों में बीएसएनएल का नेटवर्क पिछले 2 दिनों से बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क न होने के कारण उपभोक्ता एक दूसरे से बात नहीं कर पा रहे हैं। नगरपालिका क्षेत्र के आसपास क्षेत्रों का लगभग 8 हजार से अधिक उपभोक्ता बीएसएनएल की सिम चला रहे हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क एकदम बंद हो जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क क्यों बंद है इस संबंध में कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।
नेटवर्क के एकदम बंद हो जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है बताया जाता है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता बीएसएनएल के सिम की होली जलाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!