नगर परिषद के तत्वाधान में हुआ शिक्षकों का सम्मान

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष काशीबाई कुंजीलाल पटेल द्वारा की गई। मुख्य अतिथि वयोवृद्ध शिक्षक शिवप्रसाद पचोरी, विशेष अतिथि बल्लभ दास सातल, गोपाल राकेश,प्रमोद माहेश्वरी, खेल किशोर चौधरी, राजेंद्र शर्मा रहे। नगर परिषद द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षेत्र के रिटायर वयोवृद्ध शिक्षकों का सम्मान शाल एवं श्रीफल से किया। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में क्षेत्र के वयोवृद्ध शिक्षक एवं नगर परिषद अध्यक्ष एवं समस्त पार्षद गण जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया।

error: Content is protected !!