सोमवार को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विकास गणेश उत्सव समिति छटवी लाइन के द्वारा आगामी सोमवार को रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
समिति की ओर से गौरव साहू चार्टर एकाउंटेट ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष रितेश अग्रवाल एवं पुनीत सोनी, कानू भारद्वाज, हरिओम सोनी, अमित पटेल सहित सभी सदस्य गणेश उत्सव को मनाने के लिए प्रतिवर्ष पूर्ण सहयोग प्रदान करते है, उसी कारण यह गणेश उत्सव संपन्न हो पाता है। श्री साहू ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंतराष्ट्रीय कवि राजेन्द्र मालवीय के निर्देशन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सोमवार 9 सिंतबर को आयोजित किया गया है।
कवि सम्मेलन का संचालन बालाघाट के हास्य व्यंग्य कवि दिनेश देहाती करेंगे एवं इंदौर के हास्य व्यंग्य कवि सत्येन्द्र वर्मा, रायपुर के हास्य व्यंग्य कवि आनंद राज आनंद एवं छिंदवाडा के वीररस के कवि पुरूषोत्तम शर्मा, हरदा के गजलकार जयकृष्ण चांडक सहित इटारसी के हास्य व्यंग्य कवि ब्रजकिशोर पटेल, सुनील भिलाला अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। गौरव साहू ने बताया कि 8 सिंतबर रविवार को 18 वर्ष की आयु तक के बालक-बालिकाओं की नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता सांयकाल 7 बजे से होगी एवं 10 सितंबर मंगलवार को सांयकाल 7 बजे महाआरती एवं भंडारा प्रारंभ होगा। उन्होंने समस्त नागरिकों माताओं बहनों से अनुरोध किया है कि विकास गणेश उत्सव समिति के सभी कार्यक्रमों में वह अवश्य पधारे।

error: Content is protected !!