होशंगाबाद। नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल द्वारा की जा रही नर्मदा परिक्रमा ओमकारेश्वर में पूजन अर्चन के बाद पूरी हुई। नपाध्यक्ष एवं उनकी पत्नी श्रीमती आरती खंडेलवाल विगत दिनों अपने संकल्प की पूर्ति होने के बाद नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे। श्री खंडेलवाल ने बुधवार को ओमकारेश्वर के ओमकार पर्वर्त की परिक्रमा के साथ पूजन अर्चन की। मां नर्मदा गौ-मुख के पास जल अर्पण किया। इस दौरान उनकी टीम साथ रही।