नवनिर्मित मंदिर में हनुमान पुनः विराजे

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। हनुमान जन्मोत्सव संपूर्ण नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर के दर्शन हनुमान मंदिर में सुबह से ही पूजन हवन शुरू हुआ। इसी के साथ दर्जनों स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। प्राचीन जगह हनुमान मंदिर के निर्माण के बाद हनुमान जन्मोत्सव के शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हनुमान जी की प्रतिमा को पुनः नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया गया। हनुमान मंदिर में ही राम दरबार एवं शिवलिंग की स्थापना भी की गई। इसी प्रकार स्थित हनुमानगढ़ी में राम नाम पता कराई गई और भंडारे का आयोजन किया गया। जय बजरंग यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बजरंग दल ने शोभायात्रा निकाली।

error: Content is protected !!