इटारसी। प्रशासन के डंडे का भय हाथ ठेला व्यवसायियों पर एक दिन तो पूरा नजर आया, लेकिन दूसरे दिन कुछ हठधर्मी व्यवसायी फिर स्टेट बैंक चौराह एवं विधायक कार्यालय के आसपास घूमते नजर आए।
शहर में कुछ समय से हाथ ठेला व्यवसाय से जुड़े युवा व्यवसायी अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे हैं। इसका उदाहरण शनिवार को उस समय देखने को मिला जब कुछ युवा स्टेट बैंक चौराह एवं विधायक कार्यालय के सामने फल बेचते नजर आए। जबकि शुक्रवार को ऐसे कई व्यवसायियों को जब डंडे का भय बताया गया। उसके बावजूद दूसरे ही दिन प्रशासन के भय के बिना अपने स्थान पर आकर व्यवसाय करने लगे। देखा गया कि यह व्यवसायी पुलिस या प्रशासन की गाड़ी की आहट के आते ही अपने-अपने ठेलों को गली में मोड़ देते हैं। एक तरफ तो देखा जाता है कि प्रशासन के डंडे के भय से 11 बजे के पहले पूरी तरह लाकडाउन हो जाता है, वहीं 11 बजने के साथ सब्जी एवं फल बाजार समेट लिया जाता है फिर ऐसे दमदार यह कौन से फल व्यवसायी हैं जो प्रशासन के साथ लगातार आंख मिचौली कर रहे हैं। प्रशासन के आदेशों को बला ताक में रखकर अपनी मनमर्जी करने पर उतारू हैं।