नान इंटरलॉकिंग से इटारसी से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी।

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणसी रेल खंड पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावन स्टेशनों पर दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके परिणामस्वरूप भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।
भोपाल रेल मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार 11054 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 1 जून, 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस आजमगढ एक्सप्रेस 30 मई, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 28, 30 मई एवं 1 जून, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस29, 30 मई, 1 और 3 जून, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस 29 एवं 31 मई, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस 28, 31 मई एवं 2 जून, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 मई  से  4 जून तथा 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26 मई  से 2 जून तक निरस्त रहेगी।
error: Content is protected !!