नाबालिगों को बर्बाद कर रहे अनैतिक कार्यों के तंबू हटाए

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर बुधवार को हलवाई चौक के पास एक काम्पलेक्स में तंबुओं में चल रहे अनैतिक कार्य के खिलाफ कार्रवाई की थी, उस स्थान पर बने तंबुओं को गुरुवार को तोड़ दिया है। बुधवार को पुलिस ने यहां से नाबालिग जोड़े को पकड़कर उनके परिजनों को समझाईश दी थी, लेकिन कारोबार करा रहे संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस बात को लेकर अब भी सवाल उठा रहे हैं।
जिला मुख्यालय अब अनैतिक कामों के मामलों में भी हाईटेक होता जा रहा है। जिस तरह से यहां गैरजरूरी कामों की जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उससे लगने लगा है कि अफसरों की अनदेखी या कथित मिलीभगत के कारण ही यहां से कस्बाई संस्कृति विदा ले रही है और महानगरीय शैली का प्रवेश हो रहा है। पुलिस ने होशंगाबाद में बुधवार को बीच बाजार में स्थित जिन तंबुओं से नाबालिगों को पकड़ा है, वह स्थान सामाजिक नजरिए से चिंतनीय और प्रशासनिक नजरिए से अपराध होने के बावजूद अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया, यह सवाल छोड़ गया है। मीडिया के मार्फत जब मामला सामने आया तो गुरुवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने मामले को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को इसे ढहाने को भेजा। अवैध रूप से बने रंग रलियां मनाने के अड्डे को डिप्टी कलेक्टर आरएस बघेल, तहसीलदार श्री बड़ोनिया, नगर पालिका के सब इंजीनियर रमेश वर्मा और सिटी कोतवाली टीआई आशीष पवार के नेतृत्व में ढहा दिया है।

hbad14319 3

डिप्टी कलेक्टर आरएस बघेल से जब जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई संबंधी सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई वैधानिक नियम का उल्लंघन तो नहीं हुआ है, लेकिन काम में कोताही बरती गई है, वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में यह बात लायी जाएगी और जो भी नियम से कार्रवाई होना चाहिए वह की जाएगी।
यह समाज के लिए चिंता का विषय है कि जिला मुख्यालय पर अब नाबालिग लड़के लड़कियों को तंबुओं मे मौज मस्ती के लिए जगह 500 रुपये में मिल रही थी। बताते हैं कि यहां काफी समय से संदिग्ध हालात में युवा जोड़ों का आना जाना लगा रहता था, जो काफी समय बाद तम्बू से बाहर आते थे। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी की थी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को भी इसकी शिकायतें समय-समय पर होती रही हैं, लेकिन नतीजा शिफर रहा था। अंतत: बुधवार को एक नाबालिग के पिता ने घर में लगातार पैसे चोरी होने पर अपने बेटे की तलाश में यहां पहुंचकर एक मीडियाकर्मी को इसकी जानकारी दी और मीडिया कर्मी की शिकायत पर अंतत: कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। हालांकि कार्रवाई पर भी इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि इससे पहले शिकायतों पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो सकी कि इसके पीछे दबंगों का हाथ था। लेकिन, शिकायतकर्ता उतने पावरफुल नहीं थे। मीडिया तक बात पहुंची तो आखिरकार पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। बता दें कि इसी क्षेत्र में इससे पूर्व हुक्का बार भी पकड़ा जा चुका है।

error: Content is protected !!