इटारसी। दो दिन में निजी यात्री बसों में लगातार यात्रियों का सामान चोरी होने की सूचना के बाद पुलिस ने बस कंडक्टर्स और एजेंटों को थाने पूछताछ के लिए बुलाया। बसों में जिनके सामान चोरी हुए, उन यात्रियों ने भी यहां नगर निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मौर्य से चर्चा की। श्री मौर्य ने बताया कि इस बसों में चोरी की घटनाएं उनके गंतव्य पर पहुंचने के बाद हुई है। टीआई के अनुसार एक मामला पथरोटा थाने के अंतर्गत आता है और दूसरा रामपुर थाने के तहत। चूंकि पीडि़तों का निवास इटारसी है, तो वे यहां शिकायत लेकर आयी थीं। उनकी सूचना के बाद पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक घटना कल और एक आज हुई है जिसमें एक महिला के कुछ नगद रुपए गए तथा दूसरी की डेढ़ तौला की सोने की चेन गई है।