इटारसी। केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन 10 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होशंगाबाद और हरदा जिले के लिए शिविर का आयोजन करेगा। इसमें कर्मचारियों के दावा, क्लेम, केवायसी, नाम सुधार, पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
देशबंधुपुरा स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जिला कार्यालय में प्रत्येक माह की 10 तारीख को शिविर का आयोजन कर नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों के दावा/क्लेम, केवायसी, नाम सुधार, पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में अक्टूबर माह की 10 तारीख में शिविर का आयोजन होगा।
सहायक भविष्य निधि आयुक्त कुमार राहुल ने बताया है कि कार्यालय में 10 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होशंगाबाद एवं हरदा जिले के सभी नियोक्ताओं एवं अंशदाताओं के सुझाव, शिकायत सुनी जायेगी और तत्काल यथोचित कार्यवाही की जायेगी।