नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 21 मई को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को युवा कांग्रेस संगठन के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वाथ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें, इसके लिए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इसका प्रचार कर रहे हैं और शिविर संबंधी जानकारी पंपलेट्स के माध्यम से ग्रामीणों को दी जा रही है।
युवक कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि संगठन द्वारा द्वारा 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय अस्पताल इटारसी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। युकां कार्यकर्ताओं ने आज सोनासांवरी और साकेत के ग्रामीणों को शिविर के संबंध में घर-घर जाकर जानकारी प्रदान की है। इस अवसर पर विक्रमादित्य तिवारी, हिमांशु बाबू अग्रवाल, सौम्य दुबे, ब्रजेश सेंगर, कपिल अहिरवार, प्रशांत निरापुरे, अमन ठाकुर, अनुभव भदौरिया, संजीव चौरे, चेतन बड़कुर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!